GMCH STORIES

उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक

( Read 726 Times)

18 Nov 25
Share |
Print This Page

उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में पूर्णकालिक सदस्यों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने तथा पूर्णकालिक सदस्यों की संख्या बढ़ने से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में पूर्णकालिक सदस्यों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने तथा पूर्णकालिक सदस्यों की संख्या 2 से बढ़ा कर 4 होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है । साथ ही कहा है कि इससे प्रदेश को काफी लाभ हुआ है। उन्होंने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि पौंग बांध को 1 हजार 400 फीट तक भरने के लिए सतलुज और ब्यास के डाउन स्ट्रीम जलप्रवाह का डिजिटल एलिवेशन मॉडल तैयार करने के लिए शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही, मकौरा पट्टन के नीचे बनने वाले बैराज से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त पानी 1981 के समझौते के तहत राजस्थान को भी दिया जाए। साथ ही पंजाब द्वारा भाखड़ा मेन लाइन पर लघु जल विद्युत परियोजनओं से उत्पन्न होने वाली बिजली को राजस्थान को दिया जाए । इसके अलावा हथिनीकुंड बैराज से लाए जाने वाले पानी के कार्य को रेणुकाजी, लखवार और किशाऊ राष्ट्रीय परियोजनाओं का अंग मानकर वित्तीय सहायता भी दी जाए।

 

मुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के समीप फरीदाबाद में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की 32वीं बैठक में यह बात कही। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार किसानों को कृषि कार्य के लिए 22 जिलों के किसानों को दिन में बिजली दे रही है। राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर है। राज्य में प्रधानमंत्री कुसुम योजना कंपोनेंट-ए एवं कंपोनेंट-सी में 2 हजार 215 मेगावाट क्षमता के विकेंद्रित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। साथ ही, राज्य में 11 लाख स्मार्ट मीटर भी लगाए जा चुके हैं। 

 

 

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उपस्थिति में हुई उत्तर क्षेत्रीय परिषद् की महत्वपूर्ण 32वीं बैठक में राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान में गत दो वर्षों में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, ढांचागत विकास तथा सहकारिता के सुदृढ़ीकरण सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री एमएमविकसित भारत 2047 के सपने को साकार करना है। 

 

मुख्यमंत्री ने राजस्थान की कानून व्यवस्था, 

अमृत योजना, स्वास्थ्य बीमा, आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना आदि की प्रगति की जानकारी भी दी और बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा के तहत 88 प्रतिशत आबादी का कवरेज हो चुका है जो देश में सबसे अधिक है। साथ ही सहकारिता में अभूतपूर्व काम हुआ है तथा भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता प्राप्त करने में भी राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा काम हो रहा है।

 

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की प्रासंगिकता इस बात में है कि यह उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने का प्रमुख मंच है। केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक सुरक्षा, सीमा-प्रबंधन, अवसंरचना, जल-साझेदारी, आपदा-प्रबंधन, स्वास्थ्य-शिक्षा और विकास से जुड़े साझा मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिषद राज्यों और केंद्र के बीच सहयोग, संवाद और नीतिगत तालमेल को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी तंत्र उपलब्ध कराती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like