हिस्ट्रीशीटर एवं पार्टी से निष्कासित लोगो के लिए प्रदेश अध्यक्ष कर रहे है जिलाध्यक्ष बनाने की पैरवी
प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष सहित उनके निजी सहायक पर पैसे लेने-देन के वरिष्ठ नेता लगा रहे है आरोप .. रास्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी को लिखे जा रहे है लेटर
देश में चल रहे संगठन सर्जन अभियान राजस्थान के प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित उनके निजी सलाहकार लगा रहे है संगठन सज्जन अभियान पर प्रश्नचिन्ह..पूरे राजस्थान में प्रभारी के साथ मिल कर कोशिश कर रहे है अपने सिपेसलाहकारो को जिलाध्यक्ष बनाने की पैरवी,,
राहुल गाँधी जो पार्टी को बूथ तक मजबूत कर संगठन में बहुत बड़ा बदलाव लाना चाहते है
सामाजिक समीकरण, महिला, ओबीसी वर्ग,एसी, एसीटी, युवा को नेतृत्व देना चाहते है लेकिन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी मनमानी और हट धर्मिता के चलते अपने निजी सहायक के माध्यम से मोटी रकम लेकर राजस्थान सहित चित्तौड़गढ़ जिले में एक हिस्ट्रीशीटर एवं 2 बार पार्टी से निष्कासित प्रमोद सिसोदिया की प्रभारी से पैरवी करवा कर मोटी रकम लेकर राहुल गाँधी के अभियान पर पूरे प्रदेश में प्रश्नचिन्ह लगा रहे है,
उदयपुर संभाग में एक भी ओबीसी वर्ग को जगह नही देकर राहुल गाँधी के ओबीसी को आगे लाने की सोच को रोका जा रहा है
उदयपुर संभाग में उदयपुर शहर, ग्रामीण,राजसमंद,प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ जिले में एक भी ओबीसी नेता को जिलाध्यक्ष पद हेतु नही लिया जाना विचारणीय प्रश्न है
इसको लेकर राजस्थान में लेटर बंब फुट रहे है जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सोसल मीडिया से पता चल रहा है जिसकी शिकायत आलाकमान तक भी पहुँच चुकी है
राजस्थान में कई जगह इस तरह के वाकिये सामने आ रहे है जिससे कार्यकर्ता का मनोबल तोड़ रहे है
मलिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी, वेणुगोपाल को गुमराह कर के राजस्थान में हो रहे इस तरह लेन देन से पूरे राजस्थान के जिले में हो रही है फजीहत