Manva Kheda स्थित The Legend Shooting Range के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
भोपाल में आयोजित 68th National Shooting Championship Competition (NSCC) 2025 – Rifle में अकादमी के जिन भी खिलाड़ियों ने भाग लिया, सभी ने National Shooting Championship को qualify कर 100 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया।
Sub Youth Girls Rifle Shooting Category में अकादमी की होनहार निशानेबाज़ Tejasvita Chawra, Raagavi Porwal एवं Rutvi Patwa ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही प्रयास में National Shooting Championship qualify कर लिया है।
इस अवसर पर अकादमी के कोच Chetan Kumar Salvi ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। वहीं The Legend Shooting Range के Director एवं International Shooter Gajendra Singh Ranawat ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित किया तथा निरंतर बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी।