GMCH STORIES

सेवा, संवेदना और संकल्प के साथ मनाया गया पद्मश्री कैलाश मानव का 78वां जन्मदिवस

( Read 436 Times)

02 Jan 26
Share |
Print This Page

सेवा, संवेदना और संकल्प के साथ मनाया गया पद्मश्री कैलाश मानव का 78वां जन्मदिवस

उदयपुर | नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक एवं पद्मश्री से सम्मानित कैलाश मानव का 78वां जन्मदिवस माली कॉलोनी स्थित वर्ल्ड ऑफ ह्यूमिनिटी परिसर में सेवा, सादगी और मानवीय संवेदना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों एवं साधक-साधिकाओं की उपस्थिति में केक काटा गया तथा दिव्यांगों एवं जरूरतमंद गरीबों को फल, कंबल वितरित कर भोजन कराया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कैलाश मानव ने कहा कि आज नारायण सेवा संस्थान देशभर में पीड़ित मानवता की सेवा हेतु अनेक सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रहा है। लाखों सेवा-प्रेमियों का सहयोग, विश्वास और आशीर्वाद ही संस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने सभी सहयोगियों, दानदाताओं एवं सेवा दल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि “प्रतिदिन हजारों गरीबों और दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही मेरे जन्मदिवस की वास्तविक सफलता है।”
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि हर लाभार्थी दिव्यांग की दुआओं से नारायण सेवा संस्थान को प्रतिदिन नई शक्ति और ऊर्जा प्राप्त होती है, जिसके बल पर संस्थान देश के कोने-कोने तक पहुंचकर सेवा शिविरों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुजी कैलाश मानव ही संस्थान की प्रेरणा, दिशा और सेवा यात्रा के मूल स्तंभ हैं।
उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों सेवा-प्रेमियों ने ऑडियो व वीडियो संदेश भेजकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर कमलादेवी, वंदना अग्रवाल, महर्षि अग्रवाल, सुरेंद्र सलूजा, जगदीश आर्य, पलक अग्रवाल, देवेंद्र चौबीसा सहित सैकड़ों सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से समाज को सेवा, समर्पण और वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी की भावना का सशक्त संदेश दिया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like