उदयपुर। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उदयपुर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना वर्ष समारोह में शिरकत करने के पश्चात रक्षा मंत्री समोर बाग पहुंचे, जहाँ उन्होंने मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्योंसे भेंट की। समोर बाग में रक्षा मंत्री की नाथद्वारा विधायक एवं मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ तथा राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ से मुलाकात हुई।