GMCH STORIES

लडक़ी को तीन टुकडो में काटकर जोडऩा, हवा में उड़ाना जैसे करतब उदयपुर में दिखाएंगे

( Read 1019 Times)

22 Jan 26
Share |
Print This Page
लडक़ी को तीन टुकडो में काटकर जोडऩा, हवा में उड़ाना जैसे करतब उदयपुर में दिखाएंगे

उदयपुर। उदयपुर में पंजाब के मशहूर जादूगर सम्राट शाका का जादूई शो पहली बार शुरू होने जा रहा है। इसमें उदयपुर की जनता को कई हैरतअंगेज, अद्भुत और नायाब करिश्मो से भरपूर मनोरंजन किया जाएगा।




जादूगर शाका ने बताया कि जादू शो अटल सभागार, हिरण मगरी में 23 जनवरी से शुरू होगा। अपने हैरतअंगेज और मनमोहक करतबों से देश-विदेश में लोगों को चकित और आनंदित करने वाले पंजाब के सुपर स्टार जादूगर शाका नये-नये जादूई करतब लेकर आया है। जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है जिसे आज संरक्षण की आवश्यकता है और इंटरनेट के इस युग मे लोगों को पारंपरिक मनोरंजन करना हमारा मकसद है। उन्होंने बताया कि अच्छे जादुई शो कार्यक्रमों को आज भी लोग लाइव देखना पसंद करते है।
जादूगर शाका अब तक कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित और बिल्कुल नए अंदाज में 7 हजार से भी ज्यादा शो प्रस्तुत कर अपनी एक खास पहचान बना चुके है। जादू एक कला है, तंत्र, मंत्र,भूत, प्रेत से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादूई मिशन का मुख्य उदेश्य है।




सम्राट शाका ने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है की नये करतब प्रस्तुत कर दर्शको का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए।
समन्वयक शबाना खान ने बताया कि उदयपुर में हजारों वर्ष पूर्व विलुप्त हो चुके डाइनोसोर को मंच पर प्रकट कर दर्शकों को रोमांचित करना, लडक़ी को तीन टुकडों में काटकर जोडऩा, लडक़ी को हवा में उड़ाना, कागज पर हवा में तैरती लडक़ी, जापान के रहस्यमयी भूत, चलते पंखे से आर-पार होना, आईने से आर-पार होना आदि अनेक ऐसे करतब है दिखाए जाएंगे।
शो में जल बचाओ, जीवन बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहें, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जैसे जन संदेश को प्रमुखता से रखा गया है ताकि जन जागरूकता भी इस कला के माध्यम से बढ़े।
शो के आयोजक एसके इवेंट एंड एंटरटेनमेंट कंपनी की शबाना खान ने बताया कि अटल सभागार में रोजाना दो शो 4 बजे व 7 बजे दिखाए जाएंगे। शनिवार व रविवार को तीन शो होंगे जिनका समय 1 बजे, 4 बजे व 7 बजे रहेगा।
स्कूल के बच्चों के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित किए जाएंगे। हर शो 2 घंटे का होगा जिसमें रहस्य, रोमांच और मनोरंजन से भरपूर दर्जनों तरह के जाूद शामिल होंगे। एडवांस बुकिंग सुबह 10 बजे से ही अटल सभागार पर शुरू हो जाएगी ताकि लोगों को असुविधा ना हो।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like