जयपुर। शहीद दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे राजस्थान विधानसभा के सदन में देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व सभी सदस्यों को राष्ट्र की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के लिये कहा।
सदन में उपस्थित सभी सदस्यगण ने शहीदों के बलिदान को नमन किया। शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और देश सेवा के उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।