उदयपुर | जैन समाज के लिए पहली बार निःशुल्क आयुर्वेदिक नाड़ी परीक्षण शिविर आयोजित षष्ठम पट्टाचार्य श्री अभिनंदनसागर जी महाराज के समाधि दिवस के पावन प्रसंग पर जैन समाज के लिए पहली बार दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक नाड़ी परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17 एवं 18 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर, गली नं. 9, संतोष नगर, गायरीयावास रोड, उदयपुर में संपन्न हो रहा है।
इस शिविर का आयोजन श्री वासुपूज्य दि. जैन धर्मार्थ एवं सेवार्थ प्रन्यास, उदयपुर द्वारा किया जा रहा है। शिविर को गणिनी श्री सुभूषणमति माताजी संसंघ का प्रेरणादायी सानिध्य प्राप्त हो रहा है। शिविर का तत्वाधान कल्याणकारकम् आरोग्य भारती समिति की प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य एवं नाड़ी वैद्य श्रीमती कला कासलीवाल, जयपुर के मार्गदर्शन में हो रहा है। इसके प्रायोजक श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा, मुंबई हैं।
शिविर का शुभारंभ विधिवत धार्मिक वातावरण में किया गया है। समाज में इस शिविर को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में साधर्मीजन इस शिविर में बढ़-चढ़कर सहभागिता कर रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार, इस दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक रोगियों का उपचार किया जायेगा तथा सभी का नाड़ी परीक्षण के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श किया जा रहा है।
आयुर्वेदाचार्य श्रीमती कला कासलीवाल द्वारा नाड़ी परीक्षण के माध्यम से रोगों की पहचान कर आहार-विहार, दिनचर्या एवं आयुर्वेदिक उपचार संबंधी परामर्श दिया जा रहा है, जिससे रोगियों में संतोष एवं विश्वास का वातावरण बना हुआ है।
जानकारी शिविर के संयोजक एवं श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय श्रमण आरोग्य मंत्री मुकेश जैन गोटी ने प्रदान की।