रेनांसां यूनिवर्सल (आर. यू.) क्लब, उदयपुर द्वारा रविवार दिनांक 25 जनवरी 2026 को रेनांसां यूनिवर्सल (विश्व अभ्युदय) दिवस के अवसर पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया. आर. यू. क्लब, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि 20वीं सदी के महान विचारक, प्रउत प्रणेता, माइक्रोवाइटा मनीषी, नव्यमानवतावाद के जनक श्री प्रभात रंजन सरकार द्वारा दिनांक 25 जनवरी 1958 को त्रिमुहान, भागलपुर (बिहार) में सर्वप्रथम विश्व अभ्युदय गोष्ठी उर्फ़ रेनांसां यूनिवर्सल क्लब का गठन किया और उस मंच से अपना अध्यक्षीय उद्बोधन 'आज की समस्याएं ' विषय पर दिया.
आर. यू. के स्थापना दिवस पर टेकरी-मादरी रोड स्थित जागृति में प्रातःकाल डायबिटीज, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, थायराइड आदि के रोगियों हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निशुल्क जाँच, परामर्श के साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया.
दोपहर में विश्व अभ्युदय गोष्ठी के उद्देश्यों पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिवक्ता पारिजात मिश्र द्वारा श्री प्रभात रंजन सरकार की प्रतिकृति पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलन द्वारा हुआ. परिचर्चा में अध्यक्ष डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया की आर. यू. क्लब श्री प्रभात रंजन सरकार द्वारा प्रदत्त एक वैश्विक, वैचारिक एवं नैतिक जागरण आंदोलन है जिसका गठन नैतिक एंड चारित्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, आध्यात्मिक चेतना का विकास, सांस्कृतिक पुनरुत्थान, सार्वभौमिक मानवतावाद का प्रचार, भावजड़ता एवम शोषण के विरुद्ध अनवरत संग्राम तथा जीव-जगत की सेवा भावना के जागरण हेतु किया गया है. सच्चे मायनों में श्री प्रभात रंजन सरकार वैश्विक रेनांसां व्यक्ति थे जिनकी बहुमुखी प्रतिभा का विश्व सदैव ऋणी रहेगा. अपरान्ह में एक प्रहरीय अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र 'बाबा नाम केवलम' का अखंड कीर्तन आयोजित किया गया जिसमें साधकों ने सम्मिलित होकर धनात्मक माइक्रोवाइटा द्वारा परिवेश को आध्यात्मिक तरंगों से आप्लावित किया.