जैसलमेर । ई-श्रम पोर्टल पर ई श्रम पंजीकरण कराने के लिए श्रम कल्याण कार्यालय जैसलमेर द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 21 नवम्बर शुक्रवार को कार्यालय ग्राम पंचायत चांधन-प.स.जैसलमेर में ई-श्रम पंजीयन के लिए कैम्प का आयोजन रखा गया है।
श्रम कल्याण अधिकारी जैसलमेर सुरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विकास अधिकारी जैसलमेर पंजीकृत नरेगा श्रमिकों तथा साथ ही साथ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे धोबी, गोची, ईट भट्टे पर कार्य करने वाले श्रमिक, स्ट्रीट वेन्डर, घरेलु श्रमिक, कुली, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भूमिहीन श्रमिक, मिड-डे मील श्रमिक, ऑनलाइन कम्पनियों एवं कोरियर से जुड़े श्रमिक के ई-श्रम पोर्टल पर अधिकाधिक पंजीयन करने के लिए श्रमिकों को अनिवार्य रूप से सूचित कर ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करवाना सुनिश्चित करे।