जैसलमेर। राजस्थान नगरी आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन के निर्देशन में अधिशाषी अभियंता पुरुषोत्तम एवं सहायक अभियंता बीरमराम के मार्गदर्शन में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत गड़सीसर तालाब पर दुकानदारों के साथ स्वच्छता पर विस्तार से बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया।
कैम्प के जेंडर स्पेशलिस्ट जयपुर के चिरंजीलाल चंदेल ने दुकानदारों से चर्चा के दौरान दुकानदारों को विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए कहा गया। इसके साथ ही यह अवगत कराया गया कि स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता है। नाश्ता पानी करने वालों को कचरा पात्र उपयोग के लिए हिदायद दी गई । प्रतिदिन कचरा पात्र को भी साफ रखना जिससे गंदगी नहीं फैले, इसके साथ विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कैप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ कुंदन सिंह भाटी ने बताया कि स्वच्छता से ही हमारा स्वास्थ्य मजबूत होगा अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। गड़सीसर तालाब हमारी ऐतिहासिक धरोहर है जिसका इतिहास गौरवशाली है। प्लास्टिक मुक्त गड़सीसर पर चर्चा की गई, प्लास्टिक का उपयोग कम करें जिससे की गंदगी ना फेले एवं जिससे पर्यावरण संरक्षित रह सके। कार्यक्रम के अन्त में ऐसओटी महिपाल सिंह द्वारा परियोजना कार्यों के प्रचार-प्रसार सामग्रीके रूप में पेंपलेट वितरित किए गए।