जैसलमेर । जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी) एवं स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक के निर्देशन में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, जैसलमेर में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) विषय पर एक प्रभावी एवं बौद्धिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं स्वीप प्रकोष्ठ समन्वयक प्रमोद कुमार व्यास ने की।
प्रमोद कुमार व्यास ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के महत्व, उद्देश्यों एवं पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करता है एवं प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में सही एवं अद्यतन रूप से पंजीकरण का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ दल सदस्य गोविन्द गर्ग ने अपने संबोधन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवा मतदाताओं पर निर्भर करता है। उन्होंने 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पात्र नागरिकों से अपील की कि जिनके गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म्स) बीएलओ द्वारा वितरित किए जा चुके हैं, वे समय पर सही जानकारी के साथ उन्हें भरकर जमा कराएं। गणना प्रपत्र को ऑफलाइन भरने की प्रक्रिया का डेमो प्रदर्शन देकर विद्यार्थियों को सरल एवं व्यवहारिक तरीके से समझाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेशव्यापी एसआईआर कार्यक्रम में बीएलओ दिन-रात समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को उनका सहयोग करते हुए जागरूक मतदाता बनने का कर्तव्य निभाना चाहिए।
स्वीप प्रकोष्ठ दल सदस्य मांगीलाल ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हुए कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक मजबूती की आधारशिला है। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया भी सिखाई गई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों ने विशेष गहन