GMCH STORIES

जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष ¼DEA Fund½ पर जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 19 दिसम्बर को

( Read 229 Times)

17 Dec 25
Share |
Print This Page

जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष ¼DEA Fund½ पर  जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 19 दिसम्बर को

जैसलमेर राजस्थान राज्य में वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहतआप की पूँजी, आपका अधिकारजन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष ¼Depositor Education and Awareness Fund – DEA Fund½ पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों का आयोजन जिला कलक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले के अग्रणी जिला कार्यालय ¼Lead Bank½ द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा, पेंशन, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ¼ecurities and EÛchange Board of India – SEBI)और अवैतनिक निधि ¼Investor Education and Protection Fund – IEPF½ की सहभागिता होगी।

एम. अनिल, संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इस श्रृंखला के आठवे चरण में 19 दिसम्बर को जैसलमेर जिले में जिला कलक्टर के नेतृत्व और अग्रणी जिला प्रबंधक की देखरेख में दोपहर 0100 बजे से व्यास बगेची, बीएसएनएल के पास, जैसलमेर में विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड, PM SVANIDHI SCHEME LOAN प्राप्त करने हेतु सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवश्यकतानुसार लाभार्थी/दावेदार के केवाईसी ¼Know Your Customer½ अपडेट, दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इसी क्रम में जैसलमेर क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएँ। इस अभियान के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी अवधि में, 31 दिसंबर 2025 तक, इस प्रकार के अनेक शिविरों का आयोजन चरणबद्ध रूप से किया जाएगा।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूँजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like