4,69,972 मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित
760 सुव्यवस्थित मतदान केन्द्र, 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी बूथ नहीं
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
जैसलमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत राज्य में 27 अक्टूबर 2025 को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके तहत 4 नवम्बर 2025 से 11 दिसम्बर 2025 तक चले गणना चरण में जिले के सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
गहन पुनरीक्षण प्रारम्भ होने से पूर्व जिला जैसलमेर में कुल 4,93,392 मतदाता पंजीकृत थे। गणना चरण के दौरान 4,69,972 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवाए गए, जिनके नाम 16 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिए गए हैं।
राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी
गणना चरण के दौरान 5 से 11 दिसम्बर 2025 तक जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स के साथ बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची कारण सहित उपलब्ध करवाई गई, जिससे आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
इन बैठकों की कार्यवाही विवरण एवं संबंधित सूचियाँ जिले की वेबसाइट http:@@jaisalmer.rajasthan.gov.in पर भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।
अप्राप्त गणना प्रपत्रों का विवरण
गणना चरण में 23,420 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे, जिनकी सूची ।बबमेेपइसम थ्वतउंज में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट http:@@election.rajasthan.gov.in तथा जिला वेबसाइट http:@@jaisalmer.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है। इनमें
मृतक: 5,185
स्थायी रूप से स्थानान्तरित: 12,331
अनुपस्थित: 4,012
एकाधिक स्थान पर पंजीकरण: 1,767
अन्य कारण: 155
यह सूची मतदान केन्द्रों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों पर भी चस्पा की गई है।
नए मतदाताओं के लिए अवसर
इस अवधि में 1,592 फॉर्म-6 (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) प्राप्त हुए हैं, जिनका परीक्षण उपरांत योग्य आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
फॉर्म-6 जमा करने की प्रक्रिया सतत् जारी है। नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल अथवा अपने संबंधित बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जो नागरिक 1 अप्रैल 2026, 1 जुलाई 2026 या 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे भी अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें राजनैतिक दलों के निम्न प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया-
1. शंकर लाल माली, जिला कांग्रेस कमेटी
2. मनोहर सिंह नरावत, प्रतिनिधि, DCC कांग्रेस
3. मनोहर सिंह दामोदरा, जिला महामंत्री भाजपा जैसलमेर
4. दीपसिंह सोलंकी, निजी सहायक, माननीय विधायक, विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर
प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियाँ (एक हार्ड एवं एक सॉफ्ट कॉपी) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। उन्हें प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियों तथा नव मतदाता पंजीकरण के लिए फॉर्म 6 मय घोषणा पत्र प्रस्तुत