जैसलमेर आयुर्वेद विभाग एव क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गांधी कॉलोनी में भगवान श्री धन्वंतरि जी एवं भगवान श्री देवनारायण जी के पूजन के साथ रविवार सुबह सूर्यसप्तमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय प्रभारी , च्।डव् डॉ चम्पा सोलंकी ने बताया की सम्पूर्ण राजस्थान में आज माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन आयुर्वेद विभाग एव क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सूर्य नमस्कार अभ्यास का का आयोजन सभी केन्द्रों पर किया जा रहा है उसी के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गांधी कॉलोनी में किया गया।
इस दौरान दीपिका प्रतिनिधि क्रीड़ा भारती शाखा जैसलमेर ,के द्वारा चिकित्सालय में सूर्यनमस्कार का अभ्यास देविक मंत्रों के साथ करवाया गया तथा सूर्य नमस्कार के अभ्यास से हमारे दैनिक जीवन में मिलने वाले लाभ की भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर चिकित्सालय का स्टाफ घनश्याम, सरोज, सूरज एवं मरवा इत्यादि उपस्थित रहे।