महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अंतर्गत राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर की (उद्यान विज्ञान)सब्जी विज्ञान विषय की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का चयन भारत सरकार की प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री फेलोशिप फॉर डॉक्टोरल रिसर्च के लिए किया गया है। यह फेलोशिप अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जो शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से संचालित की जाती है। पीयूषा शर्मा को यह फेलोशिप चार वर्षों की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी, जिसके अंतर्गत कुल 38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता शोध कार्य हेतु उपलब्ध कराई जाएगी। इस फेलोशिप के माध्यम से पीयूषा शर्मा अपने शोध कार्य को और अधिक उन्नत रूप देने के साथ-साथ देश की उद्यानिकी एवं कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। विश्वविद्यालय ने इस उपलब्धि पर पीयूषा शर्मा को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन एवं समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं शोध स्तर को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगी।