
उदयपुर। राजस्थान के मरीजों को अब गुजरात के अस्पतालों में भी निःशुल्क उपचार का लाभ मिलेगा। सांसद डॉ रावत ने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयासों से राजस्थान के हजारों मरीजों का इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि राजस्थान के हजारों मरीजों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। अब गुजरात के मान्य अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय से विशेष रूप से कैंसर, किडनी, हृदय आदि गंभीर रोगों से जुझ रहे मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिन्हें वर्षों से गुजरात में इलाज के दौरान आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
राज्य सरकार द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए ‘आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी’ लागू करने का निर्णय लिया गया है। 15 दिसंबर 2025 से राजस्थान के लाभार्थी देशभर में कहीं भी आयुष्मान कार्ड से कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के आयुष्मान कार्ड धारकों को गुजरात राज्य में निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्राप्त नहीं होने को लेकर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से कार्रवाई शुरु की। सांसद ने पत्र में बताया था कि उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कई लोगों परिवाद प्राप्त हुआ जिसमें अवगत कराया गया है कि राज्य के आयुष्मान कार्ड धारकों का गुजरात राज्य में निःशुक्ल ईलाज योजना के अन्तर्गत नहीं हो रहा है। दक्षिण राजस्थान के अधिकांश लोग चिकित्सा सुविधा हेतु गुजरात राज्य में जाते है. परन्तु वहां पर राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना व आयुष्मान वय वंदना कार्ड धारकों का ईलाज योजना के अन्तर्गत निःशुल्क नहीं किया जाता है। सांसद ने पत्र में राजस्थान के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए गुजरात राज्य के निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार कराये जाने की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया था। 15 दिसंबर से राजस्थान वासियों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
Source :