GMCH STORIES

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुई प्रगति एवं प्रयासों को सराहा

( Read 864 Times)

02 Jan 26
Share |
Print This Page
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुई प्रगति एवं प्रयासों को सराहा

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा की  अध्यक्षता में शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित केंद्र प्रवर्तित योजनाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। श्री नड्डा ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन एवं गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच के लिए राजस्थान सरकार के प्रयासों को सराहा। उन्होंने विभिन्न नवाचारों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने एवं स्वास्थ्य मानकों को बेहतर करने की दिशा में उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की।

संवेदनशील आबादी में टीबी की 97 प्रतिशत स्क्रीनिंग

                बैठक में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने राजस्थान द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अर्जित उल्लेखनीय प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी से नवंबर 2025 के दौरान राज्य में 99 प्रतिशत टीबी केस का नोटिफिकेशन किया गया है एवं 98 प्रतिशत निजी क्षेत्र की रिपोर्टिंग दर्ज की गई। संवेदनशील आबादी की 97 प्रतिशत स्क्रीनिंग कर राजस्थान देश में अग्रणी राज्य है। साथ ही, 84 प्रतिशत लाभार्थियों को ‘निक्षय मित्र’ के माध्यम से पोषण सहायता उपलब्ध कराई गई है। टीबी की शीघ्र पहचान हेतु ए.आई आधारित हैंड-हेल्ड एक्स-रे, अपफ्रंट टेस्टिंग तथा जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड भी उपस्थित थी।

निःशुल्क दवा योजना में इस वित्तीय वर्ष में 14 करोड़ लाभान्वित

                चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का भी बेहतरीन संचालन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के हब एण्ड स्पॉक मॉडल को लागू करते हुए प्रदेश में जांच सेवाओं का विस्तार किया गया है। इससे बड़े शहरों से लेकर गांवकृकस्बों तक जांचों की संख्या बढ़ी है। साथ ही, निःशुल्क दवा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 500 नवीन दवा वितरण केंद्रों की स्वीकृति जारी की गई है। योजना के तहत वर्ष 2025-26 में नवम्बर माह तक करीब 14 करोड़ रोगियों को लाभान्वित किया गया है। ई-औषधि (डीवीडीएमएस) प्रणाली के माध्यम से दवा आपूर्ति को और सुदृढ़ किया गया है।

एसएसडीआरएस योजना में 99 प्रतिशत से अधिक फंड का उपयोग

                बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मानव संसाधन, चिकित्सा एवं नर्सिंग शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने औषधि नियंत्रण के क्षेत्र में राजस्थान द्वारा स्प्यूरियस एवं सब-स्टैंडर्ड दवाओं पर प्रभावी नियंत्रण, एसएसडीआरएस योजना के तहत 99.96 प्रतिशत फंड उपयोग तथा ड्रग कंट्रोल विंग के सुदृढ़ीकरण की जानकारी दी। साथ ही ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में आवश्यक संशोधनों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं मानक के तहत राज्य में निरीक्षण, सैंपलिंग, प्रयोगशालाओं की क्षमता तथा फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। खाद्य पदार्थों में रंगों, ट्रांस-फैट, शिशु आहार एवं लेबलिंग से संबंधित सुझाव भी बैठक में रखे गए।

                केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने बैठक में राजस्थान के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, टीबी मुक्त भारत अभियान, दवा एवं जांच सेवाएं, मानव संसाधन, चिकित्सा शिक्षा, औषधि नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा एवं सार्वजनिक-निजी सहभागिता जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

                श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवेदनशील नेतृत्व एवं दूरदर्शी विजन के साथ गांव-गरीब तक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करते हुए आयुष्मान भारत का संकल्प साकार किया जा रहा है। प्रसन्नता की बात है कि राजस्थान इस संकल्प की प्राप्ति में उल्लेखनीय प्रयास करते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है।

इन विषयों पर सहयोग का आग्रह

                बैठक में केंद्र सरकार से पीएम-एबीएचआईएम के अंतर्गत स्वीकृत संसाधन सीमा के भीतर पुनर्विनियोग प्रस्ताव, कोविड-19 में शहीद स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित बीमा मामलों तथा एनएचएम कर्मचारियों के नियमितीकरण के पश्चात केंद्र सरकार से निरंतर वित्तीय सहयोग का अनुरोध भी रखा गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान द्वारा स्वास्थ्य संकेतकों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए लंबित विषयों के शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया।

 

                इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव, अतिरिक्त मिशन निदेशक डॉ. टी. शुभमंगला, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like