जयपुर/श्रीगंगानगर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के कार्मिकों का आईटी क्रिकेट महाकुंभ 2025-26 का शुभारंभ शनिवार को जयपुर जिले में हुआ।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में टीम कप्तान विक्रम गिल सूचना सहायक के नेतृत्व में श्रीगंगानगर टीम ’गंगानगर राइजिंग स्टार्स’ ने उदयपुर की टीम को 129 रन से शिकस्त दी।
प्लेयर ऑफ द मैच दुर्गेश अवस्थी, सहायक प्रोग्रामर के शानदार नाबाद शतक 102 रन और मनोज पेंसिया, सूचना सहायक की 5 विकेट के घातक प्रदर्शन की बदोलत अपनी पहली जीत दर्ज की।