GMCH STORIES

आरपीएफ, आरपीएसएफ कर्मियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया

( Read 245 Times)

25 Jan 26
Share |
Print This Page

नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर, भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के अधिकारियों और कर्मियों को उनकी समर्पित सेवाए व्यावसायिकता और रेल सुरक्षा में अनुकरणीय योगदान के सम्मान में राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) और मेधावी सेवा पदक (एमएसएम) प्रदान किया है।
 राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदकः श्रीमती अरोमा सिंह ठाकुर, महानिरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे को प्रदान किय गया। इसी प्रकार श्री उत्तम कुमार बंद्योपायाय, सहायक सुरक्षा आयुक्तए दक्षिण मध्य रेलवे को मेधावी सेवा पदक प्रदान किया गया।  
 इसी प्रकार श्री उत्तम कुमार बंद्योपाध्याय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे, इसी प्रकार श्री कल्याण देओरी, सहायक कमांडेंट, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, श्री बलवान सिंह, निरीक्षक, उत्तरी रेलवे, श्री प्रफुल चंद्र पांडा, निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे, श्री प्रकाश चरण दास, निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे, श्री मुकेश कुमार सोम, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, श्री पप्पला श्रीनिवास राव, उप निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे, श्री अनवर हुसैन, उप निरीक्षक, पश्चिमी रेलवे, श्री श्रीनिवास रावुल, सब इंस्पेक्टर, दक्षिण मध्य रेलवे, श्री शिव लहरी मीना, सब इंस्पेक्टर, रेलवे सुरक्षा विशेष बल, श्री दिक्कला वेंकट मुरली कृष्णा, सहायक सब इंस्पेक्टर, पूर्वी तट रेलवे, श्री संजीव कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर, उत्तरी रेलवे, श्री महेश्वर रेड्डी करनाती, हेड कांस्टेबल, दक्षिण मध्य रेलवे, श्री सी. इया भारती, हेड कांस्टेबल, दक्षिणी रेलवे तथा श्री मोहम्मद रफीक, कांस्टेबल/धोबी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।
 पीएसएम विशेष रूप से उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाता है, जबकि एमएसएम सूझबूझ और कर्तव्यनिष्ठा से परिपूर्ण बहुमूल्य सेवा के लिए दिया जाता है। ये पुरस्कार वर्ष में दो बार, गणतंत्र दिवस (आरडी) और स्वतंत्रता दिवस (आईडी) पर प्रदान किए जाते हैं, ताकि आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को भारतीय रेलवे की सुरक्षा में उच्चतम स्तर की सेवा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like