GMCH STORIES

जागृत अवस्था में हनुमान भजन सुनते हुए हुई ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, पारस हेल्थ उदयपुर में अनोखा मामला

( Read 731 Times)

16 Dec 25
Share |
Print This Page
जागृत अवस्था में हनुमान भजन सुनते हुए हुई ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, पारस हेल्थ उदयपुर में अनोखा मामला

उदयपुरः पारस हेल्थ उदयपुर में 36 वर्षीय महिला सीमा देवी की ब्रेन ट्यूमर सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी अवेक क्रेनियोटॉमी तकनीक से की गई, जिसमें मरीज ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह होश में रहती है। सर्जरी के समय मरीज हनुमान भजन सुन रही थी। डॉक्टरों ने बिना किसी न्यूरोलॉजिकल नुकसान के पूरा ट्यूमर निकाल दिया। सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद मरीज को बिना वेंटिलेटर या ICU में भर्ती किए डिस्चार्ज कर दिया गया। यह सफलता दर्शाती है कि अब उदयपुर जैसे शहरों में भी मेट्रो शहरों जैसी उन्नत ब्रेन सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीज पिछले तीन महीनों से लगातार सिरदर्द और बार-बार उल्टी की समस्या से परेशान थी। शुरुआत में इसे माइग्रेन समझकर इलाज किया गया, लेकिन आराम नहीं मिलने पर MRI जांच कराई गई, जिसमें ब्रेन ट्यूमर का पता चला। ब्रेन सर्जरी को लेकर मरीज और उसके परिवार में काफी चिंता थी।

जांच के बाद पारस हेल्थ उदयपुर के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. अजीत सिंह ने अवेक क्रेनियोटॉमी की सलाह दी। इस तकनीक में सर्जरी के दौरान मरीज होश में रहती है, जिससे बोलने और चलने-फिरने से जुड़े ब्रेन हिस्सों की लगातार निगरानी की जा सकती है। सर्जरी के बाद मरीज की बोलने या चलने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा। डॉ. अजीत सिंह ने बताया, "अवेक क्रेनियोटॉमी उन ब्रेन ट्यूमर के इलाज में बहुत मददगार है जो बोलने या मूवमेंट वाले हिस्सों के पास होते हैं। मरीज से बातचीत करते हुए सर्जरी करने से ब्रेन के जरूरी फंक्शंस सुरक्षित रहते हैं और ट्यूमर को ज्यादा सुरक्षित तरीके से निकाला जा सकता है।" डॉ. सिंह अब तक 20 से ज्यादा ऐसी सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुके हैं।

इस सर्जरी में डॉ. अबीज़र हुसैन के नेतृत्व में एनेस्थीसिया टीम का अहम योगदान रहा। साथ ही, आधुनिक न्यूरो-नेविगेशन तकनीक के इस्तेमाल से सर्जरी को ज्यादा सटीक और सुरक्षित बनाया गया। इससे मरीज को लंबे समय तक बेहोशी, वेंटिलेटर और ICU में रहने की जरूरत नहीं पड़ी।

पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार ने कहा, "हम चाहते हैं कि उदयपुर और आसपास के इलाकों के लोगों को गंभीर इलाज के लिए दूर बड़े शहरों में न जाना पड़े। इस तरह की सर्जरी हमारी टीम की क्षमता और मरीजों को बेहतर इलाज पास में देने की हमारी सोच को दिखाती है।"

पारस हेल्थ उदयपुर लगातार अपनी न्यूरोसर्जरी सेवाओं को मजबूत कर रहा है। अस्पताल का फोकस सुरक्षित सर्जरी, जल्दी रिकवरी और मरीज को कम समय में घर भेजने पर है। अब कई जटिल ब्रेन सर्जरी, जो पहले मेट्रो शहरों में ही संभव थीं, उदयपुर में ही की जा रही हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like