GMCH STORIES

राजकीय स्कूल ख्यालीवाला में नशे के खिलाफ युवाओं की पंचायत कार्यक्रम

( Read 527 Times)

11 Dec 25
Share |
Print This Page

राजकीय स्कूल ख्यालीवाला में नशे के खिलाफ युवाओं की पंचायत कार्यक्रम

श्रीगंगानगर,  राजस्थान सरकार जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सीमा संकल्प नशा मुक्त श्रीगंगानगर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ख्यालीवाला में नशे के खिलाफ युवाओं की पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान ऑपरेशन सीमा के सह.प्रभारी विक्रम ज्याणी ने संबोधित करते हुए कहा कि असल जिंदगी में नशा सिर्फ मौत देता है। उन्होंने बेहद दर्दनाक उदाहरण साझा करते हुए बताया कि एक बेटा हथौड़ा लेकर अपने मां-बाप पर इसलिए हमला कर देता है क्योंकि उन्होंने नशे के लिए रुपए देने से इनकार किया था। एक युवक कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता और भाई तक पर वार कर देता है। सिर्फ इसलिए कि घरवाले उसे नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना चाहते थे। यह घटनाएं सिर्फ पुलिस केस नहीं हैं, यह समाज के हर युवा के लिए आखिरी चेतावनी हैं। जो भी इस रास्ते पर चलता है, वह सबसे पहले अपने ही अपनों को मारता है। सभी ने एक साथ हाथ उठाकर शपथ ली कि हम खुद नशे से बचेंगे व समाज को भी बचाएगे सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति सुरक्षा कवच बैज वितरण किये गये।
 युवा पंचायत ने निर्णय लिया कि स्कूल और गांव स्तर पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। आने वाले दिनों में एक बड़ा सामाजिक नाटक मंचित किया जाएगा। जिसमें नशे के विनाशकारी परिणामों को जीवंत रूप से दिखाया जाएगा। विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती सुदेश ने कहा कि युवाओं के लिए खेल, कला और करियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम बढ़ाए जाएंग,े ताकि उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगे।
 ग्रामवासी सुरेश माहर ने संदेश दिया कि नशा किसी एक परिवार को नहीं पूरे गांव की आत्मा को मारता है। आज ख्यालीवाला एकजुट है और नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ सहित मोहनलाल जी रिणवा, जीव कुमार मारोठिया, अनिल जी महिया, शेराराम जी दईया, जोगेंद्र जी जाखड़ सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीणों ने इस जन.आंदोलन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए युवाओं को जागरूक किया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like