श्रीगंगानगर। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा 19 दिसम्बर 2025 को डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की संयुक्त निदेशन ने बताया कि इस शिविर में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों (बीमा, मेडिकल, एग्रीकलचर, फाइनेन्स, आईटी, बैकिंग सेक्टर) द्वारा दसवी, बारहवीं पास, स्नातक उत्तीर्ण एवं आईटीआई उत्तीर्ण आशार्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक आशार्थी रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन हेतु क्यूआरकोड को स्केन करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रोजगार के इच्छुक युवा अपने साथ स्वयं के पांच फोटो (पासपोर्ट साईज), मूल शैक्षणिक कागजात (दो सैट फोटोस्टेट प्रतियों सहित) व मूलनिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र आदि साथ लेकर आवें।