जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, प्रातः 10 बजे होगा कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान कार्यक्रमों की श्रृंखला में 16 दिसम्बर 2025 को सूचना केन्द्र श्रीगंगानगर में विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ व जिला विकास पुस्तिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे सूचना केन्द्र श्रीगंगानगर में आयोजित होगा। विकास प्रदर्शनी में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में गत दो वर्षों में हुए विकास कार्यों व उपलब्धियों को रंगीन चित्रों के माध्यम से दिखाया जायेगा। प्रदर्शनी में राजस्थान में हुए विकास के साथ-साथ गंगानगर जिले में हुए विकास कार्यों को शामिल किया गया है।