श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 11 एलएनपी ख्यालीवाला में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम पंचायत निवासी श्रीमती पूनम देवी पुत्री श्री ओम प्रकाश ने आवासीय भूखण्ड पट्टे के लिये आवेदन किया। शिविर प्रभारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए पट्टा जारी करते हुए लाभार्थी को सौंपा गया।
इसी प्रकार मनोहरलाल पुत्र श्री काशीराम निवासी ख्यालीवाला ने शिविर में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदन किया। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अधिकारियों द्वारा शिविर में ही श्री मनोहरलाल को योजना का लाभ दिया गया। लाभ मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।