श्रीगंगानगर। वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर ‘‘2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान‘‘ कार्यक्रमों की श्रृंखला में 19 दिसम्बर 2025 को जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। आयोजन के लिये जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है। जिला परिषद सीईओ के अनुसार 19 दिसम्बर को जिला स्तरीय महिला सम्मेलन दोपहर 12 बजे नई धानमंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन में आयोजित किया जायेगा।