GMCH STORIES

राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

( Read 488 Times)

17 Dec 25
Share |
Print This Page

राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर। राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) की बैठक बुधवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी भी मौजूद रहे। बैठक में सोसायटी की आय-व्यय स्थिति, चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों की स्थिति तथा रोगियों के उपचार व्यवस्थाओं से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक से पूर्व जिला कलक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रोगियों की ओपीडी पर्ची व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा रोगियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त राजकीय चिकित्सालय के विभिन्न वार्ड और ब्लॉक का अवलोकन करते हुए उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई करने के लिये ठेकेदारों को पाबंद करने के निर्देश दिये।
वार्ड प्रभारियों को दवाइयों की उचित लिस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्हांंने कहा कि आईसीयू निरीक्षण के दौरान आपातकालीन संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किये जायें। संबंधित अधिकारियों एवं फील्ड स्टाफ को आवश्यक उपकरणों के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण समय-समय पर सुनिश्चित कराने तथा आईसीयू में ड्यूटी करने वाले नर्सिंग स्टाफ की तैनाती एवं कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच कर कहा कि डयूटी के दौरान उपस्थित कर्मचारी को फायर सेफ्टी उपकरणों से प्रशिक्षित होना चाहिए। सभी वार्डों में फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। ब्लड बैंक में निरीक्षण के दौरान ब्लड की उपलब्धता, ब्लड गु्रप वाइज ब्लड को व्यवस्थित रखने और ब्लड दानदाताओं की समुचित लिस्टिंग करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर द्वारा बैठक में पीएमओ को चिकित्सालय में फायर फाईटिंग सिस्टम के कार्य को मिशन मोड पर करने के निर्देश दिये गये। चिकित्सालय में गंदे पानी की निकासी में आ रही ड्रेनेज समस्या के संबंध में नगरपरिषद एवं यूआईटी को निरीक्षण करवाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये। चिकित्सालय परिसर में आवारा पशुओं और श्वानों को चिकित्सालय से अन्यत्र छोड़ने के लिये नगरपरिषद अधिकारी को निर्देशित किया। चिकित्सालय परिसर के बाहर अवैध कब्जों को हटवाने के लिये यूआईटी अधिकारी को निर्देशित किया।
विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने सीसीटीवी कैमरे की स्थिति का जायजा लिया और जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित को कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। चिकित्सालय परिसर के बाहर मेन गेट के कार्य को जल्द पूरा करने के लिये संबंधित को पाबंद करें और सौन्दर्यकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती अदिति यादव, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, पीएमओ डॉ. सुखपाल सिंह बराड़, डॉ. कैलाश फलोर, श्री मंगत सेतिया, श्री सुरेन्द्र पूनिया, श्री पंकज सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like