GMCH STORIES

रसद विभाग ने पांच उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन मांगे

( Read 230 Times)

26 Dec 25
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला रसद विभाग द्वारा जिले में 5 नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन करने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) के अंतर्गत प्राधिकार पत्र जारी करने के लिये सशुल्क आवेदन मांगे गए हैं।
 जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग ने बताया कि श्रीगंगानगर तहसील में नवसृजित शहरी वार्ड नम्बर 14 पुराना (रिक्त) में एक महिला (आरक्षित), शहरी वार्ड नम्बर 2 नया व पुराना (नवसृजित) एक (अनारक्षित), 8 एचएच (रिक्त) एक महिला आरक्षित, साुदलशहर तहसील में वार्ड नम्बर 1 सादुलशहर (रिक्त) एक (अनारक्षित), तहसील करणपुर 15 ओ (रिक्त) एक महिला आरक्षित में उचित मूल्य दुकान आवंटित की जानी है।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के तहत सशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र 29 दिसम्बर 2025 से कार्यालय समय में जिला रसद अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर श्रीगंगानगर से (राजकीय अवकाश को छोड़कर) 100 रुपये का भारतीय पोस्टल आॅर्डर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय समय में आवश्यक दस्तावेजों सहित 16 जनवरी 2026 को शाम 6 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like