GMCH STORIES

उत्तर पश्चिम रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी मनीष पद्मावत हुए सम्मानित

( Read 362 Times)

17 Jan 26
Share |
Print This Page

उत्तर पश्चिम रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी मनीष पद्मावत हुए सम्मानित

श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर में शुक्रवार को 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह-2025 मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 54 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर बीकानेर रेल मंडल में श्रेष्ठ कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर रहे मनीष पद्मावत को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
 श्री मनीष पद्मावत ने बीकानेर में वरिष्ठ मंडल अभियंता रहते निर्माण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर अनेक निर्माण कार्यों को अंजाम दिया। उनके कार्य क्षेत्र में अनेक रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकास कार्यों को गति मिली। बनवाली गुड्स शेड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से लेकर निर्माण और शिफ्टिंग जैसे कार्य उन्हीं की देखरेख में सम्पन्न हुए थे। इसके अलावा अनेक आरयूबी/आरओबी और ट्रैक निर्माण कार्य संपन्न हुए। श्री पद्मावत वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में उप मुख्य अभियंता के पद पर नियुक्त है।
 समारोह में मनीष पद्मावत के अलावा बीकानेर मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री महेश चंद मीना, सेक्शन इंजीनियर (वर्क्स) रणधीर कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (मैकेनिकल) श्री मनोज कुमार तवानिया, ट्रैक मेंटेनर (भिवानी) सत्यवान, सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट अम्बिका दुबे, क्रू कंट्रोलर ऑफिस (भिवानी) रविन्द्र जांगिड़ शामिल रहे।
 उल्लेखनीय है कि इन सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य, उच्च सेवाओं, सुरक्षा मानकों के पालन तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like