श्रीगंगानगर । अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा के अध्यक्ष सेठी वाल्मीकि और संयोजक बंटी वाल्मीकि के नेतृत्व व स्थानीय विधायक जयदीप बिहाणी के मार्गदर्शन में स्वायत शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा के जयपुर स्थित आवास पर मिले व नवीन सफाईकर्मी भर्ती के संबंध में ज्ञापन सौंपा यूनियन ने मांग कि की नगरपरिषद श्रीगंगानगर के बढ़ते हुए वर्तमान क्षेत्रफल के हिसाब से 500 सफाई पदों पर सफाई कर्मियों कि स्थाई भर्ती की जावे और सफाईकर्मी भर्ती में वर्षो से लगे हुए अस्थाई सफाई कर्मियों को प्राथमिकता दी जावे,ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जावे तथा कोर्ट केस करने वाले अस्थाई सफाई मजदूरों को नवीन सफाई भर्ती के तहत स्थाई नियुक्ति दी जावे और ठोस कचरा प्रबंधक निस्तारण करवाने, परिषद् में अनियमित रूप से कार्यरत कम्प्यूटर्स को नियमित किये जाने हेतु सहित विभिन्न मांग की गई।
ज्ञापन सौंपा इस दौरान सफाई यूनियन अध्यक्ष सेठी वाल्मीकि, संयोजक बंटी वाल्मीकि,वाल्मीकि समाज अध्य्क्ष सूरज भाटिया,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील घुसर,महामंत्री दीपक चावरिया, महामंत्री सोणी टांक,उपाध्यक्ष दीपक लोहट,विशाल लोहट आदि उपस्थित थे मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया शुरू कि जाएगी व उक्त मांगो का निस्तारण किया जाएगा