GMCH STORIES

9 जनवरी से फिर आया कहानी सुनने-सुनानें का मौसम

( Read 569 Times)

16 Dec 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। तकनीक, इलेक्ट्रिक एवं प्रबन्धन से भरी दौड़ भाग की जिदंगी में आमजन के पास कहानी सुनने का समय नहीं है, जबकि हर कहानी उनकी जिदंगी से कहीं न कहीं जुड़ी हुई होती है। जब ऐसे लोगों को समय मिलता है और कहानी सुनने की ईच्छा होती है तो उन्हें स्थान ढूंढ़ना पड़ता है लेकिन पिछले 6 वर्षो से उदयपुर में मा माई एंकर फाउंडेशन द्वारा उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस बार 7वां संस्करण 9,10 व 11 जनवरी से शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्जोटिका में आयोजित किया जायेगा।
उदयपुर टेल्स के संस्थापक सुष्मिता सिंघा और सलिल भंडारी ने बताया कि मा माई एंकर फाउंडेशन ने शहर में उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल का एक ऐसा मंच तैयार किया है जहाँ कोई व्यक्ति आ कर जिदंगी से जुड़ी सच्ची और काल्पनिक कहानी कह कर किसी का मनोरंजन करता है तो कोई उस कहानी से गूढ सीख दे जाता है। फाउंडेशन देश के ख्यातनाम कलाकारों को यहाँ लानें का प्रयास करता है ताकि कहानी सुनने के शौकिन लोग कहानी कहने की नई विधा से परिचित हो सकें।
इस वर्ष सातवें संस्करण में बाॅलीवुड अभिनेत्री,लेखिका व माॅडल दिव्या दत्ता अपनी कहानी कहेगी। वे बॉलीवुड, पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने वीर जारा, भाग मिल्खा भाग और दिल्ली-6 जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आईआईएफए पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं। अभिनय के अलावा, वह बेस्टसेलर मी एंड मां की लेखिका और यूनिसेफ जैसे संगठनों से जुड़ी एक समाजसेवी भी हैं।
फेस्टिवल में रजित कपूर भी शिरकत करेंगे जो एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं, जो रंगमंच, फिल्म और टेलीविजन में अपने बहुमुखी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें टेलीविजन की दुनिया के खास सीरियल ब्योमकेश बख्शी की अपनी यादगार भूमिका और मेकिंग ऑफ द महात्मा फिल्म में महात्मा गांधी के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता चित्रण के लिए जाना जाता है। कपूर समकालीन भारतीय रंगमंच कंपनी रेज प्रोडक्शंस के सह-संस्थापक भी हैं।
आयोजन में दिव्य निधि शर्मा अपनी कहानी कहेंगे। वे सितारे जमीन पर के पटकथा लेखक और लापता लेडीज के संवाद लेखक, पटकथा लेखक, गीतकार और कवि के रूप में व हीरामंडी, अनुपमा, इमली और आशिकाना जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अपने काम के लिए पटकथा लेखक संघ और भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं।
फिल्म, थिएटर और टेलीविजन में बहुमुखी प्रतिभा के धनी भारतीय अभिनेता आरिफ जकारिया, 1947, अर्थ, माई नेम इज खान, राजी और मस्तानी जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने जाते है। उन्होंने थिएटर से शुरुआत की और मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड जैसे वैश्विक मंचों पर भी अभिनय किया है। उनका करियर विभिन्न विधाओं और माध्यमों में सशक्त और सूक्ष्म अभिनय का उदाहरण है।
दानिश हुसैन एक प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक, अभिनेता, कवि और कहानीकार हैं जिन्होंने दास्तानगोई जैसी कहानी शैली को पुनर्जीवित किया। किस्सेबाजी और होशरुबा रिपर्टरी के संस्थापक है। उन्होंने प्रशंसित नाटकों का निर्देशन और उनमे अभिनय किया है, और पीपली लाइव, न्यूटन, मंटो जैसी फिल्मों और बॉम्बे बेगम्स और तनाव जैसी धारावाहिकों में अभिनय किया है।
मेयांग चांग एक अभिनेता, गायक, टीवी होस्ट और दंत चिकित्सक हैं, जिन्होंने इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की। बदमाश कंपनी, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, सुल्तान और असुर जैसे धारावाहिकों के लिए जाने जाने वाले, वे संगीत, होस्टिंग और अभिनय को पर्दे और मंच पर अपने आकर्षण और बहुमुखी प्रतिभा के साथ पेश करते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like