GMCH STORIES

विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित नायक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरोहण आनंद पूर्वक सम्पनन

( Read 358 Times)

19 Jan 26
Share |
Print This Page

विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित नायक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरोहण आनंद पूर्वक सम्पनन

उदयपुर । विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित नायक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरोहण का भव्य आयोजन देश विदेश के प्रसिद्ध पूजनीय संतों और विप्र गौरव, भामाशाह की उपस्थिति में पावन देव भूमि, योगनगरी ऋषिकेश में संपन्न हुआ । आज उदयपुर आगमन पर विफा के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा ने बताया कि आरोहण कार्यक्रम राजनीतिक, सामाजिक, वैशिविक क्षेत्र के कई विप्र दिग्गज और संगठन की राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरीय समस्त विप्र गौरवशाली, ओजस्वी, आदर्श व्यक्तित्व से मिलना एक परम सौभाग्य के साथ साथ बहुत प्रसन्न करने वाले पल और प्रेरणादायक रहा । शर्मा ने बताया शिविर में मुख्यतौर से बिखरे विप्र समाज को एक जुट करने एवं पूर्ण विधिवत तरीके से संगठन को संचालन करने का मुख्य ध्येय रहा । इस अवसर पर जूना अखाड़ा पीठाश्वर श्री अवधेशानंद जी गिरि महाराज ने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं समरसता का विचार है ।
इस अवसर पर परम पूजनीय जूना अखाड़ा पीठाश्वर श्री अवधेशानंद जी गिरि महाराज, तख्तगड़ आचार्य श्री अभयदास जी, परम आदरणीय संस्थापक श्री सुशील जी ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुरुजी, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री सत्य नारायण जी शर्मा संरक्षक श्री बनवारी लाल जी सोती आई टी, ब्रांडिंग, राइटर्स, मीडिया, क्रिएटिव एव अन्य सभी क्षेत्र के साथ साथ भामाशाह उपस्थित  थे । इस अवसर पर उदयपुर से कृष्ण कान्त शर्मा, गिरिश जोशी, लक्ष्मीकांत जोशी, हिम्मतलाल नागदा, श्रीमती कुसुम शर्मा, सत्यनारायण मेनारिया, दिनेश चैबीसा, योगेन्द्र शर्मा, मगन जोशी प्रमुख थे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like