उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि ने आज अपने सदस्यो के माध्यम से मीरा नगर और सुखेर के मंदिरो और बावरियों की सफाई की। अभी तक कुल 41 मंदिरों या बावड़ियों की सफाई हो चुकी है। रोटरी के नए सत्र में 101 बावड़ियो की सफाई करने का लक्ष्य रखा है।
क्लब संरक्षक डॉ.स्वीटी छ़ाबड़ा,अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत, सार्जेन्ट एट आम्र्स वैशाली मोटवानी,सचिव मोहित राजानी,क्लनब की ब्रांड अम्बेसडर प्रियंका कोठारी,सहायक प्रान्तपाल यश कुनावत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। डाॅ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि 16 जनवरी 2026 से क्लब नया प्रोजेक्ट लॉन्च करेगा। जिसमें हम सामूहिक विवाह करवाएंगे। यह प्रोजेक्ट क्लब में आजीवन काल तक चलेगा।