उदयपुर। दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज, उदयपुर द्वारा आगामी 14 दिसंबर को सॉलिटेयर गार्डन के बैंक्वेट हॉल में अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा।
समाज अध्यक्ष रमेश शाह ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश-विदेश से लगभग 570 युवक-युवती एवं उनके परिजन भाग लेंगे। युवा पीढ़ी को एक मंच पर लाकर सामाजिक परिचय, संवाद और पारिवारिक संपर्क बढ़ाने का यह उद्देश्यपूर्ण आयोजन समाज की प्रमुख परंपरा बन चुका है।
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि अपनी उपस्थित दर्ज कराएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक ताराचंद जैन, दिनेश खोडनिया, मुंबई के वरिष्ठ उद्योगपति सुरेश जैन, तथा पुणे के व्यवसायी किशोर शाह शिरकत करेंगे। समाज प्रमुख अशोक शाह ने बताया कि सम्मेलन का झंडारोहण उदयपुर के समाज सेवी भरत घाटलिया द्वारा किया जाएगा, जबकि विशिष्ठ अतिथि समाज श्रेष्ठी संदीप कोठारी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे। आयोजन के भोजन दातार के रूप में जयंती लाल डागलिया अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
सम्मेलन में हेमंत शाह द्वारा तैयार की गई परिचय पुस्तिका “बन्धन-एक पवित्र परिचय” का विमोचन किया जायेगा है,जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। इस पुस्तिका के संपादक डाॅ. विमल जैन और प्रतीक सागोतिया हैं, जो सभी युवक-युवतियों की सूचनाओं को सुव्यवस्थित रूप से संकलित और संपादित कर रहे हैं। समाज के सचिव पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आधुनिक रूप देते हुए सभी युवक-युवतियों के ऑनलाइन आवेदन गूगल फॉर्म द्वारा लिए गए, जिससे पूरी प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और व्यवस्थित रही।
सम्मेलन में उपस्थित प्रत्येक युवक-युवती का विस्तृत परिचय, पारिवारिक जानकारी, शिक्षा और व्यवसाय संबंधी विवरण को सम्मिलित कर एक विशेष परिचय बुक भी प्रकाशित की जाएगी। यह पुस्तक समाज के लिए भविष्य में एक उपयोगी दस्तावेज साबित होगी और योग्य परिचयों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
समाजजनों का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को एक उपयुक्त मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समाजिक एकता, सहयोग और आपसी समन्वय को भी मजबूत करते हैं। सह सचिव प्रीतेश वगेरिया ने बताया कि उदयपुर में होने वाला यह विशाल सम्मेलन समाज के लिए गौरव और प्रेरणा का एक महत्वपूर्ण अध्याय बनने जा रहा है।