GMCH STORIES

उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान सम्मेलन 31 अक्टूबर को

( Read 1293 Times)

30 Oct 25
Share |
Print This Page

उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अभियान सम्मेलन 31 अक्टूबर को

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का आत्मनिर्भर भारत अभियान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन भाजपा के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक  उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सांसद राज्यसभा चुन्नीलाल गरासिया  सांसद लोकसभा डॉ. मन्नालाल रावत    विधायक शहर ताराचंद जैन विधायक ग्रामीण फूलसिंह मीणा  सहभागिता करेंगे। यह सम्मेलन दिनांक 31 अक्टूबर 2025 प्रातः 9:30 बजे मदनमोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज अंबामाता में आयोजित होगा। इससे पूर्व प्रातः 9:00 बजे पटेल सर्कल पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
 इस अवसर पर वरिष्ठजन, विशिष्टजन, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के चारों मण्डलों के सभी मण्डल एवं मोर्चा पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, शक्तिकेंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like