उदयपुर। आमजन को पर्यावरणीय प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्ड़ल, उदयपुर द्वारा सेन्ट एंथनी सीनियर सेकंडरी स्कूल, गोवर्धन विलास, उदयपुर परिसर में मैसर्स इण्डियन फोस्फेट लिमिटेड़ एवं राहड़ा फाउण्डे़शन की भागीदारी से एक दिवसीय ईको फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के आठ विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम औद्योगिक घरानों एवं मेड़िकल एवं हेल्थ क्षेत्र में कार्यरत इकाइयोंद्वारा प्रायोजित था। कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों, एनजीओ, विद्यालयों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें उच्छिष्ठ उपचार संयंत्र, मलजल उपचार संयंत्र, सी एण्ड डी वेस्ट, आयुर्वेदिक उपचार, वैदिक संस्कृति अनुसार हवन, खाने-पीने की स्टॉले लगाई गई। साथ ही विद्यालयों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने एवं पर्यावरणीय अनुकुल जीवनशैली अपनाने हेतु पेसिफक मेड़िकल कॉलेज एण्ड़ हॉस्पीटल की ओर से 45 साईकिल निःशुल्क वितरित की गई। पूर्व आई.एफ.एस. श्री एन.सी. जैन द्वारा पिरामिड़ थैरेपी के बारे में अवगत कराया जिसमें ब्रहामण्डीय ऊर्जा को शरीर में केन्द्रीत कर शरीर में ऊर्जा का संचार एवं नकारात्मकता को दूर किया जाता है। राहड़ा फाउण्डे़शन द्वारा ईको फ्रेण्डली उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें परिधान, जूट बैग इत्यादिथे।