आयोजन को अभूतपूर्व सफल बनाने के दिए निर्देश
उदयपुर। लेकसिटी में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की विविध प्रतियोगिताओं का आगाज मंगलवार से होगा, आयोजन से संबंधित प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट निवास पर जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने प्रतिस्पर्धियों के आवास-भोजन व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी संबंधित विभागों को विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि मेहमान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि हमारा शहर कई ऐतिहासिक आयोजनों का गवाह रहा है तथा इन्हें सफल रूप से आयोजित भी किया है, ऐसे में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिलना भी शहर के लिए गौरव का क्षण है, इसका सफल आयोजन हमारी जिम्मेदारी है। बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।