उदयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर जितेंद्र ओझा ने बुधवार को सूचना केंद्र परिसर का अवलोकन किया। एडीएम श्री ओझा बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे सूचना केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यालय परिसर का भ्रमण कर कामकाज की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कला दीर्घा तथा सभागार का भी अवलोकन किया। श्री ओझा ने सूचना केंद्र परिसर के वाचनालय और पुस्तकालय सभागारों का निरीक्षण करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने अगवत कराया कि सूचना केंद्र के वाचनालय सभागार में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 150 अभ्यर्थी परिसर में अध्ययन कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। एडीएम ने अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए प्रोत्साहित किया।
श्री ओझा ने आर्काइव का भी अवलोकन किया तथा करीब 50 साल पुराने समाचार पत्र एवं मैगजीन को देखकर अचरज व्यक्त किया। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी विपुल कुमार शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, जयेश पण्ड्या सहित स्टाफ उपस्थित रहा।