उदयपुर, राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चल रहे 15 दिवसीय आयोजनों के तहत शनिवार को मोबाइल एलईडी वैन प्रचार रथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय परिसर से रवाना होंगे। इन रथों को प्रभारी मंत्री श्री हेमंत मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवल रामानी, जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पृथक मोबाइल एलईडी वैन प्रचार रथ तैयार किया गया है। यह रथ संबंधित विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन निर्धारित रूट के अनुसार भ्रमण करेंगे। प्रतिदिन 5 पूर्व निर्धारित स्थलों पर आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। ये रथ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को सीधा संवाद और जागरूकता का अवसर प्रदान करेंगे।
इसी क्रम में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को सूचना केंद्र सभागार में प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा विशेष प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। इसमें सरकार की दो वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी साझा करेंगे। उपनिदेशक जनसंपर्क श्री गौरीकांत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में मोबाइल एलईडी वैन प्रचार रथ रवानगी तथा प्रेस वार्ता को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।