GMCH STORIES

सफल शासन के दो वर्ष रू स्वास्थ्य, सेवा और स्वच्छता का संदेश

( Read 1069 Times)

16 Dec 25
Share |
Print This Page

सफल शासन के दो वर्ष रू स्वास्थ्य, सेवा और स्वच्छता का संदेश

जिलेभर में 300 से अधिक स्थानों पर आरोग्य शिविर आयोजित, 8 जगह रक्तदान कार्यक्रमों के जरिए 590 यूनिट रक्त का संग्रहण, गौशाला में की गौ माता की सेवा
मंगलवार को सरकारी दफ्तरों में होगा स्वच्छता अभियान का आयोजन
उदयपुर।
वर्तमान राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों के तहत सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप जिला चिकित्सालय सहित 300 से अधिक स्थानों पर आरोग्य शिविर आयोजित किए गए, वहीं 8 स्थानों पर रक्तदान शिविरों के माध्यम से जनसेवा का संदेश दिया। सांय 6 बजे तक जिले भर में कुल 590 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। प्रदेशव्यापी रक्तदान कार्यक्रम के तहत रक्त संग्रहण में जिले की छठी रैंक रही।

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूवाणा में आयोजित जिला स्तरीय आरोग्य शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करा उपचार लिया। शिविर के उद्घाटन समारोह में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, समाजसेवी गजपाल सिंह समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि लाभार्थियों में चिकित्सा शिविर को लेकर काफी उत्साह रहा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ विक्रम सिंह, आरसीएचओ डॉ राकेश गुप्ता, शहर प्रभारी डॉ कैलाश शर्मा, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूवाणा के चिकित्सा प्रभारी और स्टाफ उपस्थित रहे। इसके अलावा जिले में बड़गांव, गोगुंदा, मावली, ऋषभदेव आदि उप जिला चिकित्सालयों में भी आरोग्य शिविर आयोजित हुए। इस दौरान लोगों की बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। अनीमिया से पीड़ित रोगियों को एफसीएम इंजेक्शन लगाये गये।

रक्तदान शिविर में पहुंचे संभागीय आयुक्त - कलेक्टर

इस क्रम में शहर के चेतक सर्कल स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर पर आयोजित रक्तदान शिविर में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में रक्तदान कर रहे आमजन की हौसलाफजाई की तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की। रक्तदान कार्यक्रम के पश्चात संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने अशोक नगर मोक्षधाम स्थित गौशाला पहुंचकर गौ माता का पूजन किया और  गौशाला की व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. सुरेश जैन सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आज सरकारी दफ्तरों में व्यापक स्वच्छता अभियान

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को जिले के सभी राजकीय,अर्द्ध-राजकीय, बोर्ड एवं निगम कार्यालयों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातःकाल कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समस्त विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like