उदयपुर: गुजरात संगीत नाटक अकादमी द्वारा नाटक के विकास हेतु गुजरात के रंगकर्मियों को आर्थिक सहायता हेतु नाटक तैयार कराए जाते है। इस योजना के अन्तर्गत पिछले कई वर्षो से गुजरात के कलाकार उदयपुर में अपनी नाट्य प्रस्तुति करते रहे है। इसी क्रम में दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को भारतीय लोक कला मंडल में गुजरात के पूर्वी सेवा ट्रस्ट, अहमदाबाद द्धारा नाटक ’’मेरा भी एक घर हो ’’ का मंचन किया गया।
दिल को छू लेने वाला नाटक ’’मेरा भी एक घर हो ’’ की कहानी एक मिडिल क्लास परिवार के दिल को छू लेने वाली है जो कभी न टूटने वाले, बहुत इमोशनल संघर्ष के जाल में फंसा हुआ है, जो प्यार, त्याग और समर्पण की सच्ची दिल को छू लेने वाली सच्चाई को दिखाता है। यह एक बहुत ही असरदार नाटक था जिसने जो लोगों के दिलों और दिमाग को छूआ। उदयपुर के लोगों ने इसे खूब सराहा और पसंद किया।
इस अवसर पर उदयपुर के गुजराती समाज के प्रेसिडेंट श्री राजेशभाई मेहता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री दिलीप भाई सोनी, श्री जयंती भाई संघानी, श्री भास्कर भाई रावत और मशहूर नाटककार श्री लईक हुसैन उपस्थित रहे जिन्होंने नाटक की बहुत तारीफ़ की।