रामजी सृजित करेंगे विकसित भारत में रोजगार गारंटी और आजीविका के टिकाऊ अवसर, साथ ही कौशल विकास और आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण
17 Dec, 2025
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कतिक केन्द्र, उदयपुर द्वारा आयोजित शिल्पग्राम उत्सव - 2025 हेतु शिल्पग्राम परिसर में खाने के व्यजंन/फूड तथा आईस्क्रीम हेतु पूर्व निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुसार शेष बची स्टॉलों की खुली बोली द्वारा निलामी शिल्पग्राम परिसर में गुरूवार 18 दिसम्बर 2025 प्रातः 11 बजे की जावेगी। यह जानकारी पश्चिम क्षेत्र सांस्कतिक केन्द्र, उदयपुर केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने दी।