GMCH STORIES

डीपीएस, उदयपुर में आयोजित हुआ फेयरवेल कम काॅन्वोकेशन का भव्य समारोह

( Read 316 Times)

29 Dec 25
Share |
Print This Page


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल कम काॅन्वोकेशन का रंगारंग तथा भव्य समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम कक्षा 12वीं के सभी छात्र-छात्राएँ बैंड धुन के साथ गाउन व कैप पहनकर एकेडमिक प्रोसेशन के रूप में परिसर में प्रवेश किया, जहाँ उनका औपचारिक स्वागत किया गया। तत्पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा उनके विद्यालयी जीवन के सफर के अंतिम पड़ाव को मधुर व यादगार बनाने के लिए  अत्यंत मनोरंजक तथा संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के समूह नृत्य व समूह गीतों से वातावरण को जोश व उत्साह से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
प्रो.वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल तथा मणि अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड की परीक्षाओं तथा सुनहरे भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। गोविंद अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन में कहा कि आप जीवन में आगे बढ़ते हुए अपनी संस्कारों की आधारशिला को कभी न भूलें। अपनी जड़ों से जुड़कर ही आप विशाल वट वृक्ष की भाँति छायादार व फल फूलदार बन पाएँगे। प्रबंधन समिति की सदस्या अपूर्वा अग्रवाल ने उन्हें विद्यालय, परिवार, समाज व देश के प्रति उनके कर्तव्य व जिम्मेदारी को समझने तथा पूर्ण करने का संकल्प करने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर प्राचार्य संजय नरवरिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम, ईमानदारी, समर्पण, सहयोग निष्ठा व भाईचारे जैसे उच्च मानवीय नैतिक मूल्यों को अपनाकर चलने से आप अपने भविष्य के सुनहरे सपनों को साकार कर पाएँगे। उन्होंने कहा कि वह हृदय से यह कामना करते हैं कि आप सभी का आने वाला कल उज्ज्वल व मंगलमय हो। कार्यक्रम के अंत में कक्षा बारहवीं के सभी 221 विद्यार्थियों ने परंपरानुसार केपटाॅस सेरेमनी के तहत अपनी काॅन्वोकेशन कैप इस संदेश के साथ हवा में उछाली कि अब वे अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए पूर्णतः तैयार हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like