उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा अजमेर के मेयो काॅलेज में आयोजित मानवेन्द्रसिंह रोहट स्मृति में 4 दिवसीय आईटीएफ-200 मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी,डाॅ.दीपंाकर चक्रवर्ती ने सिंगल्स व डबल्स के के दोनों खिताब अपने नाम किये। 60 वर्ष आयु वर्ग के सेमिफाईनल में डाॅ.दीपांकर ने केरल के कर्नल शिबू मेथ्यु को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में दीपांकर ने दिल्ली के सुदेशसिंह को 6-1,6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 55 वर्ष आयु वर्ग में डाॅ. दीपांकर ने जयपुर के दिलीप शिवपुरी के साथ जोड़ी बनाकर कर्नल शिबु एंव रितेश लूथरा की जोड़ी को 6-3,6-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। डाॅ. दीपंाकर ने साल की अंतिम प्रतियोगिता मे दोहरे खिताब अपने नाम कर शानदार प्रदर्शन किया।