GMCH STORIES

पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

( Read 161 Times)

02 Jan 26
Share |
Print This Page
पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

उदयपुर। पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक शुक्रवार शाम कलक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उदयपुर जिले के पंच गौरव वनस्पति-महुआ, उपज-सीताफल, खेल-तैराकी, उत्पाद-मार्बल एवं ग्रेनाईट, पर्यटन स्थल-फतहसागर एवं पिछोला के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कार्ययोजना के क्रियान्वयन की अब तक प्रगति पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पंच गौरव नोडल अधिकारी तथा संयुक्त निदेशक सांख्यिकी पुनीत शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पंचगौरव कार्यक्रम अंतर्गत 2610.44 लाख के कार्य की स्वीकृति जारी होकर 636.97 लाख के कार्य पूर्ण किए गए हैं, शेष, प्रगतिरत हैं। तैराकी के तहत महाराणा प्रताप खेलगाव तरणताल को ऑल वेदर बनाए जाने हेतु निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। सचिव उदयपुर विकास प्राधिकरण ने बताया कि इस हेतु 650 लाख रूप्ये स्वीकृत किए गए जिसके टेण्डर प्रक्रियाधीन है। राज्य सरकार से प्राप्त राशि 102.50 लाख में से निर्माण कार्य हेतु 50 लाख युडीए को एवं शेष हेतु जिला खेल अधिकारी को विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तर पर तैराकी स्पर्धाओं के माध्यम से टेलेन्ट सर्च कराने के भी निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने बताया कि वन विभाग के माध्यम से बलीचा में 20 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण के कार्य हेतु वृहद निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार से प्राप्त राशि 40 लाख रूपये एवं प्रचार-प्रसार संबंधित कार्या हेतु 45 लाख रूपये की स्वीकृति जारी कर दी गई है। सीताफल प्रोसेसिंग युनिट एवं इससे संबंधित औद्योगिक ईकाइयों की जिले में स्थापना हेतु व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश उप निदेशक उद्यान एवं जिला परियोजना प्रबंधक राजीवीका को दिए।

उदयपुर में मार्बल-ग्र्रेनाईट फेयर कराने के निर्देश
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में मार्बल ग्रेनाईट हेतु वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत 25 लाख रूपये स्वीकृत हुए जिसके तहत् 11 वर्कशॉप का आयोजन किया गया है और 2 ईकाईयों को बाजार सहायता प्रदान की गयी है। जिला कलक्टर श्री मेहता ने स्थानीय मार्बल ग्रेनाईट एसोसिएशन के साथ मिलकर 15 फरवरी पूर्व उदयपुर में बड़े स्तर पर मार्बल ग्रेनाईट फेयर आयोजित किए जाने तथा प्रमुख केद्रों पर भी प्रदर्शनी का आयोजन करने के निर्देश दिए।

मेवाड़ दीर्घा का हो सौंदर्यीकरण
उदयपुर विकास प्राधिकरण सचिव हेमेंद्र नागर ने बताया कि फतहसागर पर फलोटिंग जेट फाउंटेन एवं डायनेमिक लेमिनार का कार्य पूर्ण हो गया है। ईलेक्ट्रीकल ब्युटीफिकेशन, फसाड इल्युमिनेशन कार्य प्रगतिरत है। जिला कलक्टर ने फतहसागर पर फाउंटेन की संख्या बढाने एवं कार्यो को निर्देशानुसार समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। आयुक्त नगर निगम अभिषेक खन्ना ने बताया कि दाई जी की पूलिया और चांदपोल के बीच जेट फाउंटेन का कार्य पूर्ण हो चुका है। गणगौर घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु टेण्डर का कार्य प्रगतिरत है। जिला कलक्टर महोदय ने मेवाड दीर्घा के सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु निर्देश दिए।  
विद्यालयों में होंगी जागरूकता प्रतियोगिताएं
बैठक में जिला कलक्टर ने विद्यालयों में जागरूकता प्रतियोगिताएं यथा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, पंच गौरव विकास सुझाव कार्यक्रम जैसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर्ट वर्कशॉप जैसी गतिविधियां भी कराई जाएं तथा इसमें तैयार होने वाली कृतियों को राजकीय कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाए। साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस पर पंच गौरव की झांकी सजाने के भी निर्देश दिए। उप निदेशक, जनसंपर्क को पंच गौरव फिल्म, कॉफिटेबल बुकलेट एवं सोशल मीडीया पर कंटेंट प्रसारित करने के निर्देश दिए। उप निदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने एफ एम पर प्रचार का प्रस्ताव रखा। जिला कलक्टर ने आगामी वर्ष 2026-27 हेतु सभी विभागों को पंच गौरव की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद
बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, युडीए सचिव हेमेंद्र नागर, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी पूजा साहू, उपनिदेशक उद्यानिकी कैलाशचंद्र शर्मा, सहायक निदेशक सीडीईओ माध्यमिक शिक्षा डॉ दिनेश बंसल, सहायक वन संरक्षक सुरेखा चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like