उदयपुर पटेल सर्कल स्थित मोहम्मदी मस्जिद और और मोहल्ले के आम चुनाव सम्पन्न हुवे जिसमे सर्वसम्मति से सदर पद के लिए मोहम्मद शरीफ उर्फ़ बाबा को सदर चुना गया जबकि नायब सदर पर मोहमद शाबिर सिंधी को चुना गया इसके साथ ही जाकिर खान सेकेट्री मंसूर अहमद ज्वाइन सेकेट्री व गुड्डू भाई को खजाँची घोषित किया गया जबकि 6 अन्य सदस्य चुने गए इस मोके पर मोहम्मदी मस्जिद के इमाम जाफर अली कादरी ने चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया गया चुनाव मे मोहल्ले के मौतबीर लोगो के आलावा कई लोग मौजूद रहे नव निर्वाचित सदर ने बताया की उनकी पहली प्रथमिकता समाज मे फैली कुरुतियों पर अंकुश लगाने के साथ ही युवाओं मे फैल रही नशे पर काम करना