अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की ओर से आज सदर मुख़्तार कुरैशी के नेतृत्व में जश्न-ए-ईद-मीलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर राजस्थान में ड्राई डे घोषित किए जाने की मांग को लेकर उदयपुर के आबकारी अधिकारी श्री एस. सांगावत जी को माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।जहाँ उन्होंने जश्न-ए-ईद-मीलाद-उन-नबी की अहमियत को रेखांकित करते हुए बताया कि इस दिन ड्राई डे घोषित करना क्यों ज़रूरी है ।
सेक्रेटरी मुस्तफा शेख ने बताया कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स.अ.व.) की विलादत के इस मुबारक दिन पर पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, ताकि इस पाक अवसर की रूहानियत और सम्मान बनाए रखा जा सके।
इस मौके पर जॉइंट सेक्रेटरी आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन ने कहा कि सरकार ने अन्य धर्मों के पवित्र त्योहारों पर भी ड्राई डे घोषित किया है, उसी परंपरा और बराबरी के अधिकार को ध्यान में रखते हुए इस्लाम के सबसे बड़े और अहम दिन माने जाने वाले जश्न-ए-ईद-मीलाद-उन-नबी पर भी ड्राई डे घोषित किया जाना चाहिए, ताकि सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर अंजुमन के कैबिनेट सदस्य, जनरल हाउस के सदस्य तथा शहर के मुअतबर और ज़िम्मेदार नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया।
इस मौके कैबिनेट मेंबर एडवोकेट मोहम्मद शेहज्जाद, इरशाद अहमद, जनरल हाउस मेंबर रियाज़ हुसैन, मोहम्मद ताहीर, अशफ़ाक़ हुसैन, उमर फ़ारूक़, नासिर हुसैन, समेत हाजी प्यारा भाई, शाहिद हुसैन, उमर अशरफ़ी, नौशाद दीवान, अहमद ख़ान, इमरान ख़ान सहित समाज के अनेक मुअतबर हज़रात मौजूद रहे।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार समाज की भावनाओं और धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए ईद-मीलाद-उन-नबी के दिन ड्राई डे घोषित करेगी।