मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड मैं बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भजनों का भावपूर्ण आयोजन किया गया। मंच संचालक श्री सूरजमल पोरवाल ने सदस्यों को वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित पिकनिक की जानकारी साझा की तथा सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की 20 भजनों की सुंदर प्रस्तुतियाँ निम्नलिखित सदस्यों द्वारा दी गई :
श्रीमती कल्पना तिवारी (स्वर की देवी माँ), श्रीमती भगवती कुमावत (माँ सरस्वती), श्रीमती सुरेखा बाबेल (बनवारी रे), श्रीमती संगीता सोढ़ी (हम सब मिलकर), वी. बी. श्रीमाली (अच्युतम केशवम्), श्रीमती सपना वर्मा (आए बसंत ऋतु), श्रीमती जनक बागड़ (मैया कान्हा को), श्री कमल सोढ़ी (तेरी मेहरबानी), श्रीमती मधु शर्मा (पिया बसंती रे), श्रीमती संतोष गुप्ता (इतना तो करना), श्रीमती कुसुमलता त्रिपाठी (गावो रे, गावो रे), सुश्री नीलिमा रानी बैंस (तू प्यार का सागर है), श्रीमती रेखा वर्मा (थोड़ा ध्यान लगा), एम. पी. माथुर (माँ शारदे), के. के. त्रिपाठी (है शारदे), श्रीमती रमिला सेवक (ब्रह्म लोक में), श्रीमती उषा इन्तोदिया (सरस्वती), श्रीमती किरण दशोरा (बूटी पीलो).
के. के. त्रिपाठी ने सदस्यों से आग्रह किया कि 'मधुर मुस्कान' पत्रिका में अपनी स्वरचित एवं संक्षिप्त रचनाएँ समय पर एम. पी. माथुर, आर. सी. जोशी, सूरजमल पोरवाल या उन्हें स्वयं को प्रेषित करें। अंत में एम. पी. माथुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रगान गाया गया। श्रीमती सपना वर्मा द्वारा अपनी जन्मदिन के उपलक्ष्य मैं सभी को अल्पाहार कराया |