उदयपुर। अंबामाता स्थित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, उदयपुर में गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को अंतर विद्यालय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन “कृष्ण लीला” थीम पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल नरेश कुमार भगासरा, ग्रुप कमांडर एनसीसी थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना “माँ शारदे माँ शारदे” एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय बैंड द्वारा स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भगवान श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं, कथाओं एवं प्रसंगों को शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से अत्यंत भावपूर्ण एवं आकर्षक रूप में मंचित किया।
विद्यालय की छात्राओं ने अष्टपदी रचना पर मनमोहक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नन्हें तबला वादकों ने तीन ताल, उठान, कायदा एवं कहरवा की प्रभावशाली प्रस्तुति देते हुए तिहाई के साथ सुंदर समापन किया।
इस अवसर पर श्रीमती निवृति कुमारी मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि शास्त्रीय कला हमारी सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य धरोहर है। “कृष्ण लीला” जैसी विषयवस्तु नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए आयोजन की सफलता पर शुभकामनाएँ दीं।
प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में स्टेप बाई स्टेप हाईस्कूल ने प्रथम, जुनियर स्टडी ने द्वितीय एवं सेंट एंथनी विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर मानद निदेशक एस. के. शर्मा भी उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि कर्नल नरेश कुमार भगासरा ने कहा कि शास्त्रीय नृत्य भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं का जीवंत स्वरूप है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन एवं कला के प्रति समझ विकसित करते हैं।