GMCH STORIES

1 फरवरी को मेवाड़ के तपस्वी सन्तो का अद्भुत समागम

( Read 473 Times)

30 Jan 26
Share |
Print This Page

1 फरवरी को मेवाड़ के तपस्वी सन्तो का अद्भुत समागम

उदयपुर में आशीर्वाद बस्ती में होने जा रहे विराट हिन्दू सम्मेलन में मेवाड़ के दो तपस्वी सन्त जो प्रसिद्धि से दूर रहते है उनका समागम होने जा रहा है। योगाचार्य एडवोकेट उदयसिंह देवड़ा ने बताया कि दो सन्त जिनको मेवाड़ में जनमानस नही जानता हो लेकिन उनकी तप तपस्या और साधना अद्भुत है पहले सन्त महन्त श्रीश्री1008 श्रीकिशोरदास महाराज पीठाधीश्वर श्रीमहालक्ष्मी आश्रम जिन्होंने पिछले 35 वर्षों की कठिन साधना और तपस्या से अनेकों सिद्धियां प्राप्त की कम पढ़े लिखे होने के बावजूद अपने गुरु की कृपा से चारो वेदों, 18 पुराणों, उपनिषदों एवं सभी ग्रन्थों का गहन अध्ययन किया है और तन्त्र विज्ञान और ज्योतिष शास्त्र में महारत हासिल की है बहुत कम लोग जानते है कि उनके द्वारा कही गई बात और भविष्यवाणी सत्य और सटीक होती है प्रसिद्धि से दूर ये अपनी धुन में रहते है कुछ वर्ष पूर्व पूरे भारतवर्ष के तपस्वी सन्तो एवं धर्माचार्यों ने मिलकर इनको योग्यता के आधार एवं विशेष उपलब्धियों के लिए श्रीश्री 1008 के नाम से पचेवड़ी ओढ़ाकर उपाधी से सम्मानित किया है आप श्रीरामानन्दी वैष्णव निर्मोही अनी खाकी अखाड़ा से दीक्षित महन्त है।

मेवाड़ के दूसरे सन्त जिनका जन्म वनवासी अंचल माकड़देव झाड़ोल में हुआ है प्रारंभिक जीवन से आध्यात्मिक रुझान होने के कारण आपने अपने गुरु वेदांत के महान आचार्य श्रीश्री दयानंद सरस्वती के द्वारा स्थापित गुरुकुल से शिक्षा प्राप्त की आपने शास्त्रीय संगीत में विशेष योग्यता अर्जित करते हुए अंग्रेजी विषय मे स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है वेद उपनिषद और समस्त शास्त्रों का गहन अध्ययन कर आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त की और वर्तमान में वनवासी अंचलों में शिक्षा और संस्कार का दीप जला रहे है आप भागवत गीता पर बहुत सुन्दर प्रवचन देते है विगत वर्षों में आपने 5 लाख से अधिक बच्चों तक अपनी प्रेरणादायक शिक्षा पहुंचाई है।
आशीर्वाद बस्ती की महिला प्रमुख डॉ सीमा चम्पावत ने बताया कि ऐसे महान तपस्वी एवं शिक्षाविद सन्तो का सानिध्य उदयपुर की आशीर्वाद बस्ती में चंदनवाड़ी पर विराट हिन्दू सम्मेलन में वक्ता के रूप में मिलने जा रहा है कार्यक्रम को लेकर कार्य समिति और सर्व समाज मे उत्साह का वातावरण बना हुआ है। 
कार्यक्रम अध्यक्ष नानालाल वया ने बताया कि 1 फरवरी को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन की पूर्व संध्या पर दुपहिया वाहनों द्वारा भव्य रैली निकाली जाएगी जिसमें सर्व समाज के 1000 से अधिक महिला पुरूष हिस्सा लेने वाले है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like